Uttar Pradesh
UP: वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर झांसी में सर्वसमाज ने मनाई खुशियां।

झांसी। वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने से UP की वीरांगना नगरी झांसी में आज सर्वसमाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए खुशियां मनाई और मिठाइयां बांटी। महानगर के चर्चित इलाइट चौराहे पर एकत्र हुए मुस्लिम तथा मुस्लिम महिलाओं, सिख, हिंदू और ईसाई सहित अन्य विभिन्न समाजों के लोगों ने हाथों में ‘‘ धन्यवाद मोदी जी” के बैनर लेकर लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर न केवल सरकार समर्थक नारे लगाये बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
मुस्लिम महिलाओं को विशेष रूप से होगा लाभ
इस अवसर पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमर सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस बिल को लोकसभा में पास कराने को लेकर धन्यवाद देना है। इस बिल के आने से मुस्लिम महिलाओं को विशेष रूप से काफी लाभ होगा। बिल की मदद से कब्रिस्तानों पर लंबे समय से हुए कब्जों को भी हटाया जायेगा। पुरानी सरकारों में जमीनों पर जो कब्जे हुए हैं वह इस विधेयक के राज्य सभा से भी पारित हो जाने के बाद मुक्त हो पायेंगे।
वक्फ बिल के मद्देनजर बरती जा रही विशेष सतकर्ता
इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल के साथ महानगर में सड़कों पर उतरकर न केवल गश्त की, बल्कि जनता को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर लगातार गश्त कर रहे हैं और हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि वक्फ बिल के संदर्भ में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। खास तौर पर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। सभी संबंधित पक्षों से बातचीत की गई है, और पुलिस प्रशासन माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है।