Connect with us

Uttar Pradesh

UP: रामनवमी पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, 25 से 30 लाख भक्तों के आगमन पर बदलेगी राम मंदिर की व्यवस्था।

Published

on

उत्तर प्रदेश। UP के अयोध्या में रामनवमी पर 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। राममंदिर की व्यवस्था भी बदली जा रही है।

रामनवमी पर इस बार प्रशासन को अनुमान है कि 25 से 30 लाख श्रद्धालु अयोध्या आएंगे। ऐसे में सुगम दर्शन कराने के लिए राम मंदिर परिसर में व्यवस्था बदली जाएगी। श्रद्धालुओं को श्रीराम जन्मभूमि दर्शन मार्ग से प्रवेश मिलेगा। जबकि निकासी गेट नंबर तीन से होगी। यही व्यवस्था महाकुंभ के दौरान भी लागू की गई थी।

कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि फिलहाल रोजाना करीब एक लाख श्रद्धालु मंदिर आ रहे हैं, और रामनवमी पर यह संख्या 30 लाख तक पहुंच सकती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रशासन और पुलिस की व्यवस्थाओं में सहयोग करने की अपील की और कहा कि दर्शन को सुगम बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। किसी भी समस्या की स्थिति में नजदीकी मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी से संपर्क करें और भीड़ में धक्का-मुक्की न करें, ताकि अव्यवस्था न फैले।

कमिश्नर ने बताया कि रामनवमी के लिए प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट ने संयुक्त योजना तैयार की है, जिसे जरूरत के अनुसार लागू किया जाएगा। श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए छाया की व्यवस्था की जा रही है, पेयजल के इंतजाम होंगे और फर्श पर दरी बिछाई जाएगी।

सूर्य तिलक और आरती के दौरान श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। रामपथ और भक्तिपथ पर भी श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

Advertisement