Connect with us

Uttar Pradesh

यूपी से गुजरात जा रही सवारियों भरी स्लीपर Bus हुई सड़क हादसे का शिकार , कई लोग घायल।

Published

on

राजस्थान के बारां जिले में यूपी से गुजरात जा रही सवारियों से भरी स्लीपर Bus पलट गई। इस हादसे में Bus में सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कोटा के लिए रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और Bus में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

कोतवाली थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि ये Bus हादसा तलावाड़ मोड़ के नजदीक हुआ है। बस में सवार लोग यूपी के उरई से गुजरात के अहमदाबाद जा रहे थे। वहीं हादसे की सूचना पर अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा और अंता विधायक कंवरलाल भी मौके पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक Bus की स्पीड काफी तेज थी जिस कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और Bus पलट गई। हादसे के करीब एक घंटे बाद भी हाइवे पूरी तरह से जाम रहा। बाद में क्रेन की मदद से पलटी Bus को सीधा किया और पुलिस की मदद से रास्ते को बहाल करवाया गया।

Advertisement