Connect with us

Uttar Pradesh

PET 2025 Updated Answer Key जारी: 19 लाख से ज्यादा Candidates ने दी थी परीक्षा, Result जल्द

Published

on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रांरभिक अर्हता परीक्षा PET 2025 की संशोधित (Updated) Answer Key जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपनी Date और Shift-wise Master Answer Key आसानी से देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

क्यों जारी हुई Updated Answer Key?

PET 2025 की लिखित परीक्षा 6 और 7 सितंबर को पूरे प्रदेश में आयोजित की गई थी। परीक्षा चार शिफ्टों में कराई गई और इसके लिए 48 जिलों में 1479 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
परीक्षा के बाद 9 सितंबर को आयोग ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। उसके बाद अभ्यर्थियों को 11 सितंबर को objection दर्ज करने का मौका दिया गया था।

अभ्यर्थियों से मिली आपत्तियों की जांच और निस्तारण के बाद अब आयोग ने संशोधित/Final Answer Key जारी कर दी है। यह वही आंसर की है जिसके आधार पर PET का रिज़ल्ट तैयार किया जाएगा।

कितने अभ्यर्थियों ने दी थी PET परीक्षा?

इस बार PET में अभूतपूर्व संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
कुल 19,41,993 (लगभग 19.4 लाख) उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपनी अपडेटेड आंसर की जरूर चेक कर लें।

रिज़ल्ट कब आएगा?

फाइनल Answer Key जारी होने के बाद अब PET 2025 का Result किसी भी समय घोषित किया जा सकता है
पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार, फाइनल आंसर की आने के बाद रिज़ल्ट जल्दी जारी किया जाता है।

PET Score की वैलिडिटी 3 साल

इस बार PET 2025 का स्कोर 3 साल तक मान्य रहेगा।
यानी इन अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को आने वाली

  • Group C भर्तियों,
  • Main Exams,
  • और कई विभागों के विज्ञापनों
    में भाग लेने का मौका मिलेगा।

अभ्यर्थी क्या करें?

  • सबसे पहले upsssc.gov.in पर जाकर अपनी updated answer key चेक करें।
  • अगर आपने objection किया था तो यह देखें कि किन प्रश्नों में बदलाव हुआ है।
  • रिज़ल्ट के लिए आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, क्योंकि परिणाम अब जल्द ही जारी होगा।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab6 hours ago

जनता के पैसे से लंदन-कनाडा-दुबई टूर करते थे सुखबीर और कैप्टन, दूसरी और CM मान लेकर आ रहे हैं जापान से रोजगार!

Punjab8 hours ago

Congress की सिख-विरोधी मानसिकता फिर हुई बेनकाब: ‘आप’ ने हरक सिंह रावत को पार्टी से तुरंत निकालने की मांग की

Punjab9 hours ago

सांसद मलविंदर कंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- हरक सिंह रावत की ’12 बजे’ वाली टिप्पणी कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाती है

Punjab9 hours ago

मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब बना देश का करियर लीडर, जहां 5,000 से ज़्यादा शिक्षकों को सीधे IIT मद्रास सिखाएगा टॉप 100 हाई-डिमांड जॉब्स।

Punjab9 hours ago

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 2026 तक बेटियों का लिंग अनुपात बढ़ाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य