Uttar Pradesh
Kushinagar में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मृत्यु, मायके वालों का ससुरालियों पर हत्या का आरोप
Kushinagar के तमकुहीराज के डिबनी बंजरवा चौकी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है | दरअसल परसौनी बुजुर्ग गांव के कुशवाहा टोले में बुधवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसी बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना के बोधा छापर निवासी जीउत भगत ने अपनी बेटी 25 वर्षीय आरती की शादी तीन साल पहले परसौनी बुजुर्ग गांव के गोविंद कुशवाहा से की थी। पति गोविंद जेसीबी चालक है। मृतका के पिता ने तहरीर में लिखा है कि गोविंद को नशे की लत थी और वह अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता था। मृतका की सास भी घर में झगड़ा करती थी और पैसे की मांग करती रहती थी। घटना के दिन रात आठ बजे तक आरती ने मायके में फोन पर बातचीत की थी, फिर रात 11 बजे सूचना मिली कि उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही मृतका के पिता घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने ससुर राजवंशी को हिरासत में ले लिया है और पति गोविंद, सास अलगी देवी और ननद निर्मला की तलाश जारी है।
प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। ससुर को हिरासत में ले लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
देवरिया के महुआडीह थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह 11 बजे भुजौली इंटर कालेज के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मिला। किसी ने एनएचएआइ के टोल प्लाजा को सूचना दी, जिसके बाद एंबुलेंस द्वारा घायल व्यक्ति को कसया सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घायल व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय रायकेश सिंह, निवासी भुड़ीपाकड़, थाना महुआडीह, देवरिया के रूप में हुई। एक घंटे तक देवरिया और कुशीनगर पुलिस के बीच पंचनामा और पोस्टमॉर्टम के लिए वार्ता हुई। अंत में कसया पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी की और मामले की जांच शुरू कर दी।