Uttar Pradesh
छात्रों के लिए GOOD NEWS! आज सीएम योगी बाटेंगे स्कॉलरशिप, 20 लाख स्टूडेंट्स के बैंक खातों में आएगा पैसा
रविवार यानी आज यूपी के छात्रों के लिए बड़ा दिन है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उन्हें बड़ा तोहफा देने वाले हैं. दरअसल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पात्र स्टूडेंट्स को मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप बाटेंगे. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और समाज कल्याण विभाग की स्कॉलरशिप योजनाओं के पात्र स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलेगी
विभागीय मंत्री गिनाएंगे विभाग की उपलब्धियां
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक शामिल होंगे. पात्रों की लिस्ट तैयार कर उनके बैंक खाते में स्कॉलरशिप भेजने की पूरी तैयारी हो गई है. तीन विभागों की ओर से यह संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें विभागीय मंत्री अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. रविवार शाम साढ़े 4 बजे कक्षा 9-10, कक्षा 11-12 और उच्च कक्षाओं की स्कॉलरशिप वितरित होगी.
बैंक खातों में ट्रांसफर होगी धनराशि
जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कराया जाएगा. छात्रवृति योजनाओं के पात्र छात्रों की छात्रवृति धनराशि उनके आधार-सीडेड बैंक खातों में अंतरित की जाएगी. साथ ही छात्रवृति स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे.
कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
इस कार्यक्रम का प्रदेश भर के विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में लाइव प्रसारण होगा. इसी वजह से अयोध्या समेत विभिन्न जिलों के स्कूलों को रविवार को भी खोलने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्र मुख्यमंत्री का संबोधन सुन सकें और छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे. वे शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की योजनाओं, छात्रों के भविष्य और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लक्ष्य पर अपने विचार साझा करेंगे.
कौन-कौन होगा कार्यक्रम में शामिल?
इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ मंत्री भी शामिल होंगे, जिनमें ओम प्रकाश राजभर, असीम अरुण, नरेन्द्र कश्यप, संजीव कुमार गोंड और दानिश आज़ाद अंसारी प्रमुख हैं. बताया जा रहा है कि सरकार का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है
