Connect with us

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh में जलन में Lover ने 3 साल की मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट, काट डाले दोने पैर

Published

on

Uttar Pradesh में उस वक्त सनसनी फैल गई जब love affairs के चलते 3 साल की मासूम बच्ची का गाला घोट कर हत्या कर दी गई | इतना ही उस कातिल ने बच्ची के पैर तक काट दिए | इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है | पुलिस के अनुसार जिस महिला ने मासूम बच्ची की हत्या की वो उसके पिता की प्रेमिका है |

जानकरी के मुताबिक, Rampur की तहसील बिलासपुर के धावनी हसनपुर गांव निवासी दानिश अली की 3 साल की बेटी पड़ोस की दुकान में पर कुछ लेने के लिए गई थी | उसी के बाद वो लापता हो गई थी | परिवार वालों ने बच्ची काफी को काफी तलाश किया, लेकिन बच्ची का कुछ अता पता ना चला | जिसके बाद दानिश ने 7 अप्रैल को पुलिस रिपोर्ट फ़र्ज़ करवाई थी |

बतादें की 9 अप्रैल को बच्ची की लाश एक खाली पड़े Plot में मिला | सूचना मिले के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच और घटनास्थल का जाएजा लिया | जाँच पड़ताल के बाद बच्ची के कातिल का पता चला | पुलिस ने खुलासा किया की मृतिक बच्ची को मारने वाला की और नहीं बल्कि बच्ची के पिता की प्रेमिका फरनाज ने किया है | प्रेमिका ने जलन की वजह से पहले तो मासूम बच्ची का गाला घोट दिया फिर उसकी दोनों टांगे काट दी | पुलिस आरोपी फरनाज को ग्रिफ्तार कर लिया है

घटना के बाद Police ने क्या बताया ?

Police ने बताया की 3 दिल पहले बिलासपुर से 3 वर्ष की बच्ची लापता हो गई थी | उसका शव एक खली प्लॉट में मिला था | इस मामले में केस दर्ज़ कर जांच शुरू की गई | कई CCTV कैमरे खंगाले गए | जिसके बाद पता चला की उसी गांव की एक 20 साल ने इस वरदात को अंजाम दिया |

पुलिस ने आगे कहा की इस महिला से बच्ची के पिता के जान पहचान थी | कुछ संबध थे, जिसकी जानकरी बच्ची की मां को हो गए थी | इस बात को लेकर उन दोनों कहा सुनी हो गई | इसी जलन और घृणा में प्रेमिका ने मासूम बच्ची की हत्या करदी |

बतादें जी बच्ची आरोपी महिला बच्ची को अपने घर की छत पर ले गई और गाला दबा दिया | इसके बाद बोरी में डालकर घर के पीछे वाले प्लॉट में फेंक दिया था | फिलाहल पुलिस ने आरोपी महिला को ग्रिफ्तार कर लिया है |

author avatar
Editor Two
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement