Connect with us

Uttar Pradesh

Ayodhya के राम मंदिर में मचा हड़कंप, PAC जवान को लगी गोली !

Published

on

ayodhya ram mandir
Ram Mandir (File Photo)

Ayodhya : अयोध्या के राम मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त अयोध्या के राम मंदिर में तैनात PAC प्लाटून कमांडर को गोली मार कर हत्या कर दी गई | जानकारी के मुताबिक, 53 वर्षीय कमांडेंट राम प्रसाद की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया |

घायल हालत में कमांडर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि फायरिंग की आवाज सुनकर जब आसपास मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो राम प्रसाद के सीने में गोली लगी थी और वह खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई और उन्हें मंडलीय अस्पताल दर्शननगर में भर्ती कराया गया।

इसके बाद स्थिति को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वह अमेठी के रहने वाले हैं और उनका परिवार लखनऊ में रहता है।

अयोध्या रेंज आईजी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक प्लाटून कमांडर को गोली लगी है. अचानक गोली सीने से पार हो गई। इससे शरीर के कई अंदरूनी हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये. तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज किया जा रहा है | साथ ही मामले की आगे की जांच की जा रही है |

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement