Connect with us

Punjab

Punjab के खन्ना में ट्रक को लगी आग, जिंदा जला Driver, दर्दनाक मौत

Published

on

Truck caught fire in Khanna, Punjab, driver burnt alive

Punjab के खन्ना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आधी रात को एक ट्रक में आग लग गई | इतना ही नहीं इस आगजनी की घटना में Driver जिंदा जल गया|
घटना सुबह करीब 3.30 बजे पेट्रोल पंप के बाहर हुई| अभी तक मृतक Driver की पहचान नहीं हो पाई है|
बताया जा रहा है की, वह हिमाचल प्रदेश से था |

जानकारी के मुताबिक रात करीब 11.30 बजे Driver ने आराम करने के लिए पेट्रोल पंप के बाहर ट्रक रोका और खुद केबिन में सो गया| सुबह करीब साढ़े तीन बजे ट्रक के केबिन में आग लग गई। आग की लपटें देख पेट्रोल पंप के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। केबिन के अंदर Driver चिल्ला रहा था और शीशा तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारी सफल नहीं हो सके।

इसकी घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई | खन्ना से एक टीम मौके पर पहुंची। जब तक उन्होंने आग पर काबू पाया, तब तक ड्राइवर जिंदा जल चुका था। इतनी दर्दनाक मौत हुई कि वहां देखने वालों की रूह कांप गई | चालक का शरीर जलकर राख हो गया। गर्दन धड़ से अलग हो गयी थी| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है।

पेट्रोल पंप कर्मी कुलदीप सिंह और जगजीत सिंह ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब वे पेट्रोल भरवाने के लिए बाहर आए तो देखा कि ट्रक में आग लगी हुई है। सिलेंडर और पंप पर पाइप लगाकर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए शीशा भी तोड़ा गया लेकिन सफलता नहीं मिली और ड्राइवर जिंदा जल गया| हालांकि अभी तक ट्रक को आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया |

author avatar
Editor Two
Advertisement