Punjab
Punjab: किसान के खेत में गिरा Pakistan Drone, सर्च अभियान जारी
चौगावां : पुलिस थाना लोपोके के अंतर्गत आते गांव चविंडा कलां के खेतों में Pakistan से आया एक काले रंग का ड्रोन बरामद हुआ।
थाना लोपोके के एस.एच.ओ. हरभाल सिंह सोही ने बताया कि वह इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान किसान गुरभज सिंह ने उन्हें बताया कि उनके खेतों में ड्रोन जैसी कोई चीज पड़ी है जिसके बाद वह डी.एस.पी. प्रवेश चोपड़ा के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे और ड्रोन को कब्जे में ले लिया। वहीं इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Continue Reading