Connect with us

Punjab

माता चिंतपूर्णी वाले विवादित बयान के बाद Master Saleem को लेकर आई बड़ी खबर

Published

on

विवादों में घिरे मशहूर पंजाबी सिंगर Master Saleem माता चिंतपूर्णी दरबार में माफी मांगने पहुंचे। दरअसल, नकोदर कार्यक्रम में मंच से माता चिंतपूर्णी के पुजारियों को लेकर दिए बयान के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया था, जिसकी भूल बख्शाने वह माता के दरबार में नतमस्तक हुए।  इस दौरान उन्होंने मंदिर में माथा टेका और मां के सामने माफी भी मांगी। भजन गाते हुए सलीम ने कहा कि मां जगत जननी सबकी भूलें माफ करती है और उनकी भी भूल जरूर माफ करेंगी। उन्होंने कहा कि उनसे भी जो कोई गलती और भूल हुई है वह तह दिल से माफी मांगते हैं। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि विवाद को खत्म करने के लिए  मास्टर सलीम ने मंदिर के पुजारियों के साथ बैठ कर उनसे भी वीडियो संदेश जारी करवाया। पुजारियों ने कहा कि मास्टर सलीम मंदिर में अपनी भूल बख्शाने के लिए माफी मांगने दरबार में आए थे, उन्होंने जाने-अनजाने में जो कहा उसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है। ऐसे में जब मां ने ही उन्हें माफ कर दिया तो बाकियों का तो कोई सवाल ही नहीं उठता।

मास्टर सलीम ने क्या कहा था?
मास्टर सलीम ने नकोदर में कहा,” मैं चिंतपूर्णी गया, माता रानी के दर्शन किए, पुजारी जी ने अच्छी तरीके से दर्शन कराए। इसके बाद मुझे कहते आरती ले लो, फिर मैंने आरती ली। इसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि आईए बैठते हैं, फिर उन्होंने कहा कि यह तो हो गई मां की बात, मां ने तुम्हें आर्शीवाद दे दिया, अब सुनाओ मेरे पिऊ दा कि हाल है, यानी बाबा मुराद शाह का क्या हाल है।” इस बयान के बाद लोगों का भारी विरोध देखने को मिला, जिसके बाद इंस्ट्राग्राम पर एक लाइव वीडियो पोस्ट करते हुए मासटर सलीम द्वारा माफी मांगी गई। 

Advertisement