Punjab
Ludhiana : बीच सड़क बेकाबु हुई कार, ट्राले से टकरा कर 2 को रौंदा
स्थानीय कस्बा लाडोवाल के मेन चौंक में एक बेकाबू कार फुटपाथ पार करके दूसरी तरफ से आ रहे ट्राले के साथ टकराने का समाचार प्राप्त हुआ है। मौके पर चौंक में खड़े लोगों ने बताया कि कार चालक लुधियाना से फिल्लौर की तरफ जा रहा था कि लाडोवाल चौंक में एकदम कार बेकाबू हो गई और फुटपाथ को पार करते हुए फिल्लौर की तरफ से लुधियाना की तरफ जा रहे ट्राले के साथ जबरदस्त आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे के कारण कार चालक व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप में घायल हो गए मौके पर खड़े लोगों द्वारा घायल चालक को गाड़ी से बाहर निकल कर ईलाज के लुधियाना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पहुचे थाना लाडोवाल के प्रभारी लवदीप सिंह गिल ने बताया कि हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल घायल व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।