Punjab
Ludhiana : मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी को लेकर पुलिस का बड़ा ऐलान

शहर में नन्ही बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस का बड़ा ऐलान सामने आया है। पुलिस ने आरोपी की सूचना देने वाले के लिए ईनाम की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि लुधियाना पुलिस ने नन्हीं बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी सोनू पर 2 लाख रुपए का ईनाम रखा है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी को पकड़वाने वाले या उसकी सूचना देने वाले को 2 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। पुलिस ने तीन नंबर 78370-18519, 78370-18625, 78370-18928 जारी किए हैं, जिन पर लोग आरोपी बारे सूचित कर सकते हैं।
जिक्रयोग्य है कि डाबा इलाके में रहने वाली बच्ची से उसी के पड़ोसी ने दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद आरोपी शव कमरे में छोड़ कर मौके से फरार हो गया था। आरोपी ने रेप के बाद गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी है तथा जगह-जगह छापेमारी कर रही है। वहीं अब आरोपी की सूचना देने वालों के लिए पुलिस ने 2 लाख रुपए ईनाम की घोषणा कर दी है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।