Punjab
किराए के मकान में रह रहे परिवार पर मकान मालिक के बेटे ने ढाया कहर, बच्चे सहित 3 घायल
जालंधर : शहर के महेंद्रू मोहल्ला में एक परिवार पर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि महेंद्रू मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहे एक परिवार पर उनके मकान मालिक व उसके बेटे दीपक उर्फ नन्नू द्वारा जानलेवा हमला किया गया है। घटना बीती रात की बताई जा रही है, जिसमें उक्त बाप-बेटे द्वारा हमला कर 14 साल के बच्चे नीव पुरी व उसके पिता आशीष पुरी व मां प्रिया पुरी को बुरी तरह से घायल कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त परिवार की बेटी पर मकान मालिक का बेटा दीपक उर्फ नन्नू गंदी नजर रखता था, जिसका विरोध करने पर दोनों बाप-बेटे ने अन्य साथियों के साथ मिलकर परिवार पर हमला बोल दिया तथा इस दौरान बीच में आए 14 साल के बच्चे को भी बुरी तरह से घायल कर दिया। बच्चे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसे न्यू रूबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसके ब्रेन की सर्जरी चल रही है तथा मां-बाप भी सिविल अस्पताल में दाखिल हैं। वहीं थाना नं. 2 की पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 307 के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है, चार लोगों दीपक, हनी जैन, दीपक की पत्नी खुशी व बाप को नामजद किया है, जिसमें एक को अरैस्ट भी कर लिया है तथा मामले की जांच जारी है।