Punjab
Khanuri Border पर आज किसान महापंचायत, जगजीत दल्लेवाल का 40 दिनों से अनशन जारी
![Khanuri Border - Earlynews24](https://earlynews24.com/wp-content/uploads/2025/01/Khanuri-Border.webp)
आंदोलनकारी किसानों की आज हरियाणा-पंजाब सीमा स्थित Khanuri Border पर महापंचायत आयोजित होगी। किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल पिछले 40 दिनों से अनशन पर हैं। उन्होंने देशभर के किसानों से अपील की है कि वे खनूरी बॉर्डर पर आकर उनसे संवाद करें।
खनूरी की इस बड़ी किसान महापंचायत में पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से भारी संख्या में किसान जुटेंगे और जगजीत सिंह दल्लेवाल के अनशन का समर्थन करेंगे। महापंचायत में आज जगजीत सिंह दल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे।
महापंचायत से एक दिन पहले उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर किसानों और समर्थकों से खनूरी बॉर्डर पहुंचने की अपील की थी। उन्होंने कहा, “मैं आप सबसे अनुरोध करता हूं कि 4 जनवरी को खनूरी बॉर्डर पर आकर मुझसे मिलें।”
Continue Reading