Connect with us

Punjab

Kabaddi tournament में खिलाड़ी की हत्या, सेल्फी लेते ही हमलावर ने मारी गोली

Published

on

पंजाब में मोहाली के सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान प्रमोटर व खिलाड़ी दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की सिर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। आज (16 दिसंबर को) उनके शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शाम तक अंतिम संस्कार भी हो सकता है।

इस मामले में मोहाली पुलिस ने हमलावरों पर हत्या का मामला दर्ज किया है और हत्यारों की शिनाख्त व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने सोमवार रातभर सोहाना के आसपास उन सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जहां से हमलावरों की गाड़ियां गुजरीं। बताया जा रहा है कि हमलावर बोलेरो गाड़ी में आए थे। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाइकों पर भी भागते देखा।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- गैंगस्टर दिया बुझने की तरह फड़फड़ा रहे

पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों को इससे पहले की सरकारों ने पैदा किया है, कुछ समय लगेगा मगर हम इसे खत्म कर देंगे। यह वैसी बात है जैसे दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, वैसे ही गैंगस्टर फड़फड़ा रहे हैं।

मैच कमेंटेटर बोले- शकरपुर की टीम का मैनेजर था पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम को सोहाना में सेक्टर-82 के मैदान में कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा था। मैच के कमेंटेटर सेवक शेरगढ़ ने बताया कि राणा बलाचौरिया जालंधर के शकरपुर की टीम के मैनेजर थे। वह टूर्नामेंट में दो टीमें लेकर आए थे। वह ग्राउंड में सेमीफाइनल मैच की टाई डलवाने के बाद बाहर आ रहे थे। इसी दौरान हमलावर ने उनके साथ सेल्फी लेने के बहाने नजदीक आए और सिर में गोलियां मार दीं।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वेदवान स्पोर्ट्स क्लब सोहाना की तरफ से यह कबड्डी कप करवाया जा रहा था। यह मैच लाइव चल रहा था। इसलिए, गोलियों की आवाज वहां के कैमरे में कैद हुई।

SSP बोले- रंजिश के एंगल पर भी जांच कर रहे

  • गैंगस्टर्स के इन्वॉल्वमेंट की भी जांच कर रहे: 
  • मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि सिर्फ प्रमोटर को ही गोली लगी। लोगों ने पीछा किया तो बदमाशों ने 2-3 राउंड फायरिंग की। अभी रंजिश की वजह सामने नहीं आई है। इसमें गैंगस्टर की इन्वॉल्वमेंट को लेकर भी जांच की जा रही है।
  • बदमाशों ने 4 से 5 गोलियां मारीं: 
  • हमें फायरिंग की सूचना मिली। यहां आने पर पता चला कि कबड्‌डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया को गोली लगी। उस पर 4 से 5 फायर हुए। हालांकि, उसे कितनी गोलियां लगी हैं, यह अभी नहीं कहा जा सकता।
  • बाइक पर भी कुछ लोग भागते दिखे: 
  • बदमाश सेल्फी लेने के बहाने फैन बनकर उसके पास आए थे। अभी बोलेरो की बात सामने आई है, लेकिन लोगों ने बाइक पर भी कुछ लोगों को भागते देखा है। हमलावर 3 से 4 थे। अभी यह भी सामने आया है कि इसकी बंबीहा गैंग के साथ रंजिश थी। इसकी बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल से कोई झगड़ा था। हालांकि, अभी सारे एंगल से पूरे मामले की जांच की जा रही है।
  • एक साल पहले ही प्रमोटर बने थे राणा बलाचौरिया
  • राणा बलाचौरिया का पूरा नाम कंवर दिग्विजय सिंह है। वह कबड्डी प्लेयर होने के साथ-साथ एक्टिंग भी करते थे। एक साल से वह कबड्डी टीमों के प्रमोटर बने थे। वह सोहाना के कबड्डी कप में दो टीमें लेकर आए थे। मूलरूप से वह बलाचौर का रहने वाले थे, लेकिन कुछ समय से मोहाली में ही रह रहे थे।
  • मोहाली में कबड्डी कप के दौरान हुई फायरिंग में मारे गए कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया का हिमाचल के शाही परिवार से संबंध था। उनके परदादा ऊना के पास स्थित एक रियासत के राजा थे। उन्होंने देहरादून की युवती से लव मैरिज की थी। शादी के 11 दिन बाद ही उनकी पत्नी विधवा हो गई हैं
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement