Punjab
कुछ दिनों बाद जाना था विदेश, लेकिन दिमाग की नस फटने ही हुई मृत्यु
कलानूर ब्लॉक के वडाला बांगर गांव से दुखदायी खबर सामने आई है | यहाँ एक 27 साल युवक की दिमाग की नस फटने से मौत हो गई | आपको बतादे की मृतक व्यक्ति ने कुछ दिनों बाद कनाडा जाना था लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई |
जानकारी के मुताबिक राजविंदर सिंह ने पास कनाडा का वीजा था और वह गुरुवार को कनाडा जाने के लिए हवाई जहाज का टिकट लेने की तैयारी कर रहा था, तभी उसके साथ हादसा हो गया और उसकी जान चली गई।
परिवार के सदस्यों ने बताया की कल रात को जब हम सभी चमकौर साहिब के शहीदों की याद में प्रभात फेरी की सेवा के लिए घर पर श्रद्धालुओं को बांटने के लिए बदाने पैक कर रहे थे तो अचानक राजविंदर सिंह की नाक से दिमाग की नस फट गई और खून बहने लगा और उनकी मौत हो गई. राजविंदर सिंह की इस असामयिक मौत से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर है.
Continue Reading