Connect with us

Punjab

Neet-UG एग्जाम के नतीजों में 67 स्टूडेंट्स के 100 अंक आने से हर कोई हैरान

Published

on

National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET) UG 2024 के नतीजों ने हर किसी को हैरान किया है। एक तरफ जहां 67 स्टूडेंट्स के 100 फीसदी अंक हासिल करने पर सभी हैरानी जता रहे हैं। वहीं, अब रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स भी अच्छे कॉलेज में एडमिशन को लेकर चिंता में हैं। इस बार कटऑफ भी बढ़ने की संभावना बन गई है।

वहीं, अगले सेशन में एग्जाम देने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स भी बढ़ रहे कंपीटिशन को लेकर चिंता में आ रहे हैं। इस बार जहां एनटीए द्वारा दस दिन पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया। वहीं, नीट एग्जाम में अटेंप्ट की सीमा न होने के कारण कई बार टेस्ट में अपीयर होने की छूट भी स्टूडेंट्स को बार-बार एग्जाम की तैयारी करने का मौका दे रही है। जिससे कई स्टूडेंट्स चार-चार साल से भी ड्रॉप कर परीक्षा में अपीयर हो रहे हैं।

नीट के इस बार के रिजल्ट के कारण एक ही समान अंक लेने के बाद भी रैंक में 400 रैंक तक का असर पड़ा है। माहिरों के मुताबिक अब स्टूडेंट्स अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए चिंतित हो रहे हैं। कई ने अगले साल के लिए परीक्षा के लिए फिर से तैयारी करनी शुरू कर दी है। जिससे कि बेहतर अंक और रैंक हासिल कर सकें।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बार एग्जाम देने वालों में 50 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स वो रहे हैं जो दूसरी या इससे भी ज्यादा बार अटेंप्ट दे रहे हैं। इस रिजल्ट के बाद से स्टूडेंट्स की कोचिंग पर भी निर्भरता बढ़ जाएगी और इससे डमी एडमिशन को भी बढ़ावा मिलेगा।

दोबारा Neet की परीक्षा से स्टूडेंट्स को होगी काफी परेशानी-

जानकारी के मुताबिक परीक्षा को फिर से आयोजित करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया गया है। लेकिन दोबारा से परीक्षा करवाना एक मुश्किल प्रोसेस हो जाएगा। जो स्टूडेंट्स नौवीं या ग्यारहवीं से तैयारी कर रहे हैं वो एग्जाम देने के बाद राहत में थे। लेकिन अगर दोबारा परीक्षा होती है तो उनके लिए फिर से तैयारी करना मुश्किल ना मुश्किल होगा। व का ।

वहीं, इससे मेडिकल एजुकेशन प्रोसेस भी देरी से शुरू हो सकेगा। परीक्षा में अपीयर हुए रोहान ने बताया कि एग्जाम पिछले साल के मुकाबले मुश्किल था। लेकिन रिजल्ट अच्छा आने की उम्मीद थी। लेकिन रैंक में हुए बदलाव के कारण अब अच्छा कॉलेज हासिल करने की परेशानी है। लंबे समय से तैयारी करने के बाद भी नतीजा उतना अच्छा हासिल नहीं हुआ है।

author avatar
Editor Two
Advertisement