Punjab
घनी धुंध का कहर, ASI को यूं खींच ले गई मौ’त
पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में शीत लहर का प्रकोप जारी है। बिजिविलिटी ग्राउंड फ्रॉस्ट पर पहुंच गई है जिससे हादसे बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक मामला मोहाली के लालडू से सामने आया हैं जहां ए.एस.आई. की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ए.एस.आई. गुरजीत सिंह पंजाब पुलिस कोंचिग सैंटर में तैनात था। वह रात ड्यूटी कर से वापिस लौट रहा था तो रास्ते में धुंध अधिक होने के कारण ए.एस.आई. कार सहित एक तालाब में गिर गया।
जब आसपास को पता चला तो लोगों ने ए.एस.आई. को बाहर निकाला। लोगों ने ए.एस.आई. गुरजीत सिंह को अस्पताल भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखावाया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है। एस.एच.ो. गुरजीत सिंह ने बताया कि गांव नगल-छड़बड़ रोड पर पंजाब पुलिस का कोचिंग सेंटर है जहां पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है।