Punjab
सिविल अस्पताल के साइकिल स्टैंड ठेकेदार को लगा लाखों का जुर्माना, जानें पूरा मामला
लुधियाना : सिविल अस्पताल में साइकिल स्टैंड के ठेकेदार को लाखों का जुर्माना लगाने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन डॉक्टर जसवीर सिंह औलख ने सिविल अस्पताल में साइकिल स्टैंड ठेकेदार पर नियमों से ज्यादा पार्किंग फीस वसूलने पर 5 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया है और भविष्य में नियमों से ज्यादा वसूली न करने पर हिदायत दी गई है, नहीं और बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह औलख ने बताया कि मरीजों द्वारा स्थानीय ठेकेदार के खिलाफ की गई शिकायतों के चलते उन्होंने अपने स्तर पर स्कूटर खड़ा करने के लिए एक मेडिकल अधिकारी को सिविल अस्पताल भेजा, जिससे उक्त ठेकेदार ने निर्धारित 10 रुपए पर्ची शुल्क लेने के स्थान पर 100 रुपए देने को कहा यह शुल्क उसे गूगल पे द्वारा दे दिया गया। डॉक्टर औलख ने कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसमें संबंधित ठेकेदार ने 100 रुपए लेने के मामले में वह खुद को सही साबित नहीं कर सका।
उन्होंने कहा कि जब सिविल अस्पताल में साइकिल स्टैंड का ठेका किया गया था तो शर्तों में लिखा था कि यदि ठेकेदार तय राशि से अधिक लेता पाया गया तो उसकी एक माह की ठेका फीस जुर्माने के साथ काट ली जाएगी, दूसरी बार एक महीने की फीस दंड के रूप में ली जाएगी और यदि ठेकेदार तीसरी बार अधिक शुल्क लेने का दोषी पाया गया, तो उसका कान्ट्रैक्ट रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई निर्धारित शर्तों के अनुरूप की गई है।