Connect with us

Punjab

CIA स्टाफ का नशा तस्करों पर Action, 7.50 करोड़ की हेरोइन व ड्रग मनी सहित 3 गिरफ्तार

Published

on

गुरदासपुर : सी.आई.ए. स्टाफ गुरदासपुर ने स्पैशल विंग के साथ मिल कर एक कार में सवार एक महिला सहित तीन आरोपियों को काबू कर उनसे 1 किलो 500 ग्राम हैरोईन, एक लाख रुपए ड्रग मनी तथा एक छोटा कम्पूयटराईज कंडा बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में हैरोईन की कीमत लगभग 7 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

सी.आई.ए. स्टाफ गुरदासपुर के इंचार्ज इन्सपैक्टर कपिल कौशल ने बताया कि उन्होने स्पैशल बिंग के साथ मिल कर शुगर मिल पनियाड़ गुरदासपुर के गेट के साथ नाकाबंदी की हुई थी तथा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार जो अमृतसर की तरफ से आ रही थी को जांच के लिए रोका गया। कार में सवार लोगों ने अपनी पहचान जरमनप्रीत सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी गुरू तेग बहादुर नगर तरनतारन, सोनम पत्नी सतनाम सिंह निवासी संघा बाईपास गोईंदपाल साहित तरनतारन तथा जसप्रीत सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी फतेह चौंक तरनतारन बताई। कार की जांच करने पर कार के डैश बोर्ड से 1 किलो 500 ग्राम हैरोईन तथा एक लाख रूपये ड्रग मनी तथा एक छोटा इलैक्ट्रानिक कंडा बरामद हुआ। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जरमन सिंह के विरुद्ध पहले भी अमृतसर जिलें मे हैरोईन तस्करी के कई केस दर्ज तथा जमानत पर है। जबकि गिरफ्तार महिला सोनम जो जरमन सिंह की दोस्त बताई जाती है, को वह इसलिए साथ रखते थे ताकि पुलिस महिला के कार में बैठा होने पर शक न करे। जबकि सोनम इसके अवैध कारोबार में बराबर की हिस्सेदार है। आरोपियों ने बताया कि उन्होने यह हेरोइन जम्मू में किसी बिल्ला नाम के गुज्जर को सप्लाई करनी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान और खुलासे होने की संभावना है। 

author avatar
Editor One
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Punjab

CM मान ने जताया मोहिंदर भगत पर भरोसा, Jalandhar पश्चिम की दी जिम्मेवारी

Published

on

AAP ने Jalandhar पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मोहिंदर भगत को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा है। भगत ने 2022 में जालंधर वेस्ट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था।

बतादें की आज यानी की सोमवार को आप पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए इसकी ओफ्फिकल घोषणा की। मोहिंदर 2023 जालंधर लोकसभा उपचुनाव के समय भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में वह भाजपा के टिकट पर जालंधर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ें थे जिसमें उन्हें करीब 37000 वोट मिले थे। वह पंजाब भाजपा के एससी मोर्चा के 1997 से 1999 तक महासचिव रहे हैं।इनके उम्मीदवार बनने से निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

आप के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के पार्टी छोड़ने के कारण ये सीट खाली हुई है। शीतल अंगुराल अभी भाजपा में है, लेकिन भाजपा की तरफ से अभी तक उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। 10 जुलाई को इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून है।

पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मोहिंदर भगत ने आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया और कहा कि मुझे जो यह मौका दिया गया है उसे मैं बखूबी निभाऊंगा।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में चुनौतियां बहुत है क्योंकि विधानसभा चुनाव में लोगों की सोच लोकसभा चुनाव के मुकाबले अलग होती है। उन्होंने कहा कि अभी पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और अगर उसी का विधायक होगा तो लोगों के काम आसानी से हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जालंधर के लोगों के लिए अगर कोई काम कर सकता है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी का विधायक ही कर सकता है।

पंजाब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 7 सीटें मिली हैं. 13 सीटों में आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की |

author avatar
Editor Two
Continue Reading

Punjab

हिमाचल में NRI परिवार हमले का हुआ था शिकार, हस्पताल में उनको मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल

Published

on

पिछले दिनी पंजाब के अमृतसर में रहने वाले पति – पत्नी हिमचाल के डलहौज़ी घूमने गए थे | लेकिन वहां पर कुछ लोगो ने उनपर हमला कर दिया था | जिसके चलते उनको काफी गंभीर चोट भी लगी थी | तो वही कल पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने NRI परिवार से अमृतसर के हस्पताल में मुलाकात की। मंत्री धालीवाल ने पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा सहायता का भरोसा दिलाया और कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, इस मामले में NRI मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सीएम हिमाचल को ईमेल भेजकर सख्त कार्रवाई की करने की मांग की है। इससे पहले अमृतसर के अस्पताल में दाखिल NRI कमलजीत सिंह को कल सुबह मंत्री मिले थे।

बता दे की NRI परिवार के साथ मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप धालीवाल ने कहा कि हिमाचल में NRI दंपत्ति के साथ हुई मारपीट के खिलाफ पंजाब पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। इसके लिए मैंने पीड़ित परिवार से पुलिस को बयान देने को कहा है ताकि घटना के बारे में इनका पक्ष सही ढ़ंग से सामने आ सके।

उन्होंने कहा कि मैंने हिमाचल के डीजीपी से बात करने की कोशिश की लेकिन मुझे बताया गया कि अभी वह राज्य से बाहर हैं। धालीवाल ने कहा कि एक दो दिन में हम हिमाचल के मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलकर उन्हें एफआईआर की कॉपी सौंपेंगे और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो।

बतादें की अमृतसर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ छह धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें आईपीसी की धारा 323, 341, 354, 506, 148 व 149 शामिल है।

बता दें कि बीते शनिवार को पंजाब के अमृतसर में रहने वाले NRI कंवलजीत सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की। उन्होंने क्षेत्रीय भेदभाव का भी आरोप लगाया और कहा कि उनपर करीब 100 लोगों ने हमला किया। उन्होंने हिमाचल पुलिस पर भी घटना की वीडियो जबरदस्ती डिलीट करवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पीड़ित दंपत्ति का अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

author avatar
Editor Two
Continue Reading

Punjab

ड्रग्स मुद्दे पर सुनील जाखड़ के ट्वीट पर AAP के अध्यक्ष कंग ने किया पलटवार

Published

on

पंजाब में लगातार ड्रग के मामले बढ़ते ही जा रहे है | पंजाब के आधे से ज्यादा नौजवान नशे में लगे हुए है | ड्रग की ओवर डोज के कारण कई नोजवानों की मौत हो गई है | ड्रग्स की वजह से सबसे ज्यादा मौत गुरदासपुर में हुई जबकि 7 अन्य शहरों में भी ओवरडोज की वजह से युवाओं की मौत हुई है| वहीं विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर इस समस्या को खत्म करने में उसकी ‘नाकामी’ को लेकर हमला भी किया| वहीं AAP ने कहा कि ये ड्रग्स पंजाब और महाराष्ट्र से लाए जा रहे हैं | बतादें की पिछले 14 दिनों में पंजाब के गुरदासपुर जिले में 3 लोगों की ओवरडोज से मौत हो गई| AAP पार्टी ने एक बार फिर पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर तीखा तंज कसा है।

बतादें की इसी मुद्दे को लेकर पहले बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर कहा था की “श्री भगवंत मान जी, पिछले साल जब नशे की वजह से बड़ी संख्या में युवाओं की मौत हुई थी, तब आपने प्रभावी कदम उठाने की बजाय हजारों स्कूली बच्चों को अरदास करने के लिए मजबूर किया था। अब फिर से इतने ही दिनों में नशे की वजह से 14 मौतें हुई हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अरदास के नाम पर फिर से फोटो खिंचवाने के लिए बच्चों को इस भीषण गर्मी में न डालें। पंजाबी हर दिन खुद ही अरदास करते हैं। पंजाब को अपने मुख्यमंत्री से ‘सुशासन’ की उम्मीद है, नौटंकी की नहीं। इन दुखद मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें”।

अब इस पर AAP के अध्यक्ष मलविंदर कंग ने कहा कि उन्होंने कभी भी बीजेपी नेताओं से पंजाब विरोधी कार्यों के लिए सवाल नहीं किया, बल्कि पंजाब को बदनाम करने के लिए उनकी ही ट्रेन में सवार हो गए।

कंग ने कहा कि यह भाजपा सरकारों की विफलता और भाजपा द्वारा नशा माफियाओं को संरक्षण देने का ही नतीजा है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स भारत पहुंच रहा है। कंग ने कहा कि बीजेपी हमेशा पंजाब को बदनाम करने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है, लेकिन यह देखकर दुख होता है कि पंजाब का बेटा होने का दावा करने वाले सुनील जाखड़ हमेशा पंजाब के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं और कभी पंजाब, यहां के लोगों और किसानों के लिए आवाज नहीं उठाते।

उन्होंने कहा कि जाखड़ केंद्र, महाराष्ट्र और गुजरात में अपनी सरकारों से नशे में हो रही वृद्धि के बारे में क्यों नहीं पूछते? उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सुनील जाखड़ यह भूल गए हैं कि भाजपा-शिअद सरकार ने ही पंजाब में नशा माफिया की जड़ें लगाई थी।

कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले दिन से ही पंजाब से नशा माफिया को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। मान सरकार का नशा माफिया विरोधी रूख यह सुनिश्चित करेगा कि पंजाब से नशा खत्म हो और हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल और स्वस्थ हो।

author avatar
Editor Two
Continue Reading

Trending