Connect with us

Punjab

CIA स्टाफ का नशा तस्करों पर Action, 7.50 करोड़ की हेरोइन व ड्रग मनी सहित 3 गिरफ्तार

Published

on

गुरदासपुर : सी.आई.ए. स्टाफ गुरदासपुर ने स्पैशल विंग के साथ मिल कर एक कार में सवार एक महिला सहित तीन आरोपियों को काबू कर उनसे 1 किलो 500 ग्राम हैरोईन, एक लाख रुपए ड्रग मनी तथा एक छोटा कम्पूयटराईज कंडा बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में हैरोईन की कीमत लगभग 7 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

सी.आई.ए. स्टाफ गुरदासपुर के इंचार्ज इन्सपैक्टर कपिल कौशल ने बताया कि उन्होने स्पैशल बिंग के साथ मिल कर शुगर मिल पनियाड़ गुरदासपुर के गेट के साथ नाकाबंदी की हुई थी तथा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार जो अमृतसर की तरफ से आ रही थी को जांच के लिए रोका गया। कार में सवार लोगों ने अपनी पहचान जरमनप्रीत सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी गुरू तेग बहादुर नगर तरनतारन, सोनम पत्नी सतनाम सिंह निवासी संघा बाईपास गोईंदपाल साहित तरनतारन तथा जसप्रीत सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी फतेह चौंक तरनतारन बताई। कार की जांच करने पर कार के डैश बोर्ड से 1 किलो 500 ग्राम हैरोईन तथा एक लाख रूपये ड्रग मनी तथा एक छोटा इलैक्ट्रानिक कंडा बरामद हुआ। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जरमन सिंह के विरुद्ध पहले भी अमृतसर जिलें मे हैरोईन तस्करी के कई केस दर्ज तथा जमानत पर है। जबकि गिरफ्तार महिला सोनम जो जरमन सिंह की दोस्त बताई जाती है, को वह इसलिए साथ रखते थे ताकि पुलिस महिला के कार में बैठा होने पर शक न करे। जबकि सोनम इसके अवैध कारोबार में बराबर की हिस्सेदार है। आरोपियों ने बताया कि उन्होने यह हेरोइन जम्मू में किसी बिल्ला नाम के गुज्जर को सप्लाई करनी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान और खुलासे होने की संभावना है। 

author avatar
Editor One
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Punjab

Punjab: यात्रियों से भरी बस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, दो यात्रियों की हुई मौके पर मौत

Published

on

Punjab में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पंजाब के समराला के पास आज सुबह 5 बजे के बाद भीषण सड़क हादसा हुआ है| हादसा इतना भयानक था की बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 12 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए समराला के सिविल अस्पताल ले जाया गया।

बतादें की चारधाम की यात्रा के लिए इंदौर से निकली यात्री बस में करीब 50 यात्री सवार थे| जो यात्री 8 तारीख से यात्रा के लिए निकले थे, आज सुबह करीब 5 बजे समराला से चार किलोमीटर दूर चाहलां गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो यात्रियों की जान चली गई और 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जो समराला के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जो यात्री अच्छी हालत में थे उन्हें पास के मंदिर में ले जाया गया है।

हादसा होने के बाद आसपास के गांव के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया|

समराला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और घायल यात्री को बस से बाहर निकालकर समराला के सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में दो महिला यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य यात्री की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है|

author avatar
Editor Two
Continue Reading

Punjab

मोबाइल टूट जाने के डर से Firozpur में बच्चे ने उठाया ये खौफनाक कदम

Published

on

एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही जहां एक 10 साल के प्रवासी बच्चे ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है| वजह जान आप भी हैरान हो जायँगे | यह घटना Firozpur के गांव विरक खुर्द से सामने आई है| जहां मृतक बच्चे ने ये खौफनाक कदम उठाया है | मृतक बच्चे की पहचान कर्ण निवासी अराईयांवाला गांव के रूप में हुई है। आपको बता दें कि करण ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई शुरू करदी है |

जानकारी के मुताबिक करण के पिता मध्य प्रदेश में रहते हैं और वह अपनी मां के साथ गांव अराईयांवाला में रह रहा था. वह चौथी कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि करण से गलती से मोबाइल टूट गया था, जिसके बाद वह काफी डर गया और जिस कारन उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

इस मामले को लेकर डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि करण गांव अराईयांवाला का रहने वाला है. वहीं करण से गलती से मोबाइल टूट गया था, जिससे वह डर गया| इसके बाद वह बाहर खेतों में गया और पाइप से फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है|

author avatar
Editor Two
Continue Reading

Punjab

Dhuri में पुजारियों की शर्मनाक करतूत, हत्या कर मंदिर के हवन कुंड के नीचे दबाया युवक!

Published

on

Dhuri से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जहां एक मंदिर के पुजारी ने 33 साल के नौजवान का कतल करके उसकी लाश को मंदिर के ही हवन कुंड के ननीचे दबा दिया जिससे पुरे महले में सनसनी फैल गई |

बतादें की Dhuri के डबल रेलवे फाटक के पास बगलामुखी मंदिर के पुजारियों द्वारा Dhuri के ही रहने वाले 33 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र गुरिंदर कुमार की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी गई | इतना ही नहीं हत्या करने के लाश को हवन कुंड के नीचे दबा दिया गया |

वहीं थाना सिटी Dhuri के थाना प्रभारी सौरभ सभरवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा के सुदीप कुमार के पारिवारिक में बरों द्वारा थाना सिटी धुरी को पिछले दिनी दी दरखास्त के अनुसार सुदीप कुमार जो के छोटे बच्चों को पंडित विद्या सिखाता था और जो 2 तारीख को घर नहीं आया था जब घरवालों ने मंदिर में जाकर पूछा तो मंदिर के पंडित परमानंद ने बताया के वो 2 दिन से मंदिर नही आया है मगर जब पुलिस ने मंदिर के पंडित के परमानंद से पूछताछ की तो उस पर पुलिस को शक हुआ और इसको थाने लाया गया तो परमानंद ने सुदीप कुमार के कतल की सारी कहानी बताई और माना के उसने उसका कतल करके हवनकुंड के नीचे दबा दिया है ।

जिस पर करवाई करके थाना सिटी पुलिस Dhuri के प्रभारी सौरव सभरवाल ने हवनकुंड के नीचे से दबाई हुई लाश को निकाला और पोस्ट मार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है ।

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा के मंदिर बगलामुखी के पुजारी परमानंद और मुख पुजारी अशोक शास्त्री के खिलाफ कतल का मामला दर्ज करके अगली करवाई आरंभ कर दी है और उन्हों ने कहा के किसी भी दोषी को बक्शा नही जायेगा । दूसरी तरफ जब ये बात Dhuri के लोगों के पास पहुंची तो वह Dhuri थाना मे भारी संख्या में पहुंचे। और देर रात तक वही ही बैठे रहे उन का कहना था के जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई नही की जाती हम यही पर बैठे हुए हैं।

author avatar
Editor Two
Continue Reading

Trending