Connect with us

Punjab

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने Diljit की खूब तारीफ की, खुद सरप्राइज देने पहुंचे

Published

on

एक्टर और पंजाबी सिंगर Diljit दुसांझ अपने गानों से सभी को दीवाना बना देते हैं। Diljit के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं, यही वजह है कि विदेशों में भी उनके म्यूजिक टूर का उत्साह फैंस में देखने को मिल रहा है|

दिलजीत दुसांझ इन दिनों एक कॉन्सर्ट के लिए कनाडा के टोरंटो गए हुए हैं। कनाडा के रोजर्स सेंटर में परफॉर्म कर रहे दिलजीत से मिलने खुद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहुंचे। दरअसल, प्रधानमंत्री जस्टिन Trudeau अचानक दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंच गए। इसी बीच उन्होंने सिंगर के साथ हल्का फुल्का मूवमेंट शेयर किया और फोटो क्लिक करवाई|

प्रधानमंत्री Trudeau  और दिलजीत दुसांझ दोनों ने इस मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए ट्रूडो ने लिखा, ‘दिलजीत दुसांझ के शो से पहले उनका स्वागत करने रोजर्स सेंटर पहुंचे। कनाडा एक महान देश है, जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास रच सकता है और स्टेडियम बेच सकता है। विविधता सिर्फ हमारी शक्ति नहीं है, यह हमारी महाशक्ति है।

गौरतलब है कि दिलजीत ने कनाडा में इतिहास रच दिया है. वह रोजर्स सेंटर में प्रदर्शन करने वाले पहले पंजाबी कलाकार बन गए हैं और इस स्टेडियम के टिकट बिक गए हैं। दिलजीत दुसांझ ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत पंजाब से की और फिर राष्ट्रीय और फिर पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। इसके साथ ही ट्रूडो ने दिलजीत की टीम और क्रू से भी मुलाकात की| इस दौरान सभी ‘पंजाबी आ गया ओय’ कहते नजर आ रहे हैं।

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर पीएम ट्रूडो से मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विविधता कनाडा की ताकत है। इतिहास देखने पहुंचे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो. रोजर्स सेंटर में हमारा शो आज हाउसफुल है।’ इसके साथ ही जस्टिन ट्रूडो ने भी दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते हुए एक पोस्ट लिखा है और दोसांझ की इस उपलब्धि से काफी प्रभावित हुए हैं|

author avatar
Editor Two
Advertisement