Punjab
भारतीय सीमा में घुसा Pakistani Drone, फायरिंग कर BSF ने खदेड़ा
बटाला: भारत-पाक सीमा की बी.ओ.पी. शहीद कमलजीत पर तैनात BSF सैक्टर गुरदासपुर की 89 बटालियन के जवानों ने गत देर रात्रि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए ड्रोन पर करीब 13-14 राऊंड फायरिंग कर उसे वापस खदेड़ दिया।
सूचना मिलते ही एस.पी. (डी.) प्रिथीपाल सिंह, डी.एस.पी. गुरविन्द्र सिंह व थाना कलानौर के एस.एच.ओ. मनजीत सिंह पुलिस पार्टी व बी.एस.एफ. के जवानों के साथ संबंधित क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया परन्तु इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
Continue Reading