Connect with us

Punjab

जालंधर में आम आदमी पार्टी काफी मजबूत, AAP पार्टी में शामिल हुए कई उम्मीदवार

Published

on

जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव नज़दीक आ रहे है | तो वही AAP पार्टी मजबूत होती जा रही है | बतादें की बीते दिन शुक्रवार को आप पार्टी अकाली दाल बादल के एक बड़े नेता और भगवान बाल्मीकि सभा बस्ती के कई सदस्य व पदाधिकारी आप में शामिल हुए।

अकाली दल पार्टी के AAP में से शामिल होने वालों शबनम चौहान, पूजा सिद्धू, उमेश कुमार, राजेश कुमार, मनसिमरन सिंह भी पार्टी में शामिल हुए।

भगवान वाल्मीकि सभा बस्तियां के भी कई सदस्य और पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। शामिल होने वालों में बिशन दास सहोता, अशोक लाडी(महासचिव), बिट्टू संगड़ रोशन लाल थापर, संजीव पदम, अश्विनी नाहर, बंटी हंस, बबरीक सहोता के नाम प्रमुख है। इनके अलावा बॉबी चोपड़ा और रोहित चोपड़ा भी पार्टी में शामिल हुए।

बतादें CM Maan ने सभी नेताओं को पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल कराया और उनका स्वागत किया। इस दौरान CM Mann ने अपने बयान में कहा कि जालंधर में आम आदमी पार्टी काफी मजबूत है। लोग हमारी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार आप में शामिल हो रहे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं।

मान ने आगे कहा कि उपचुनाव में आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हमारे उम्मीदवार काफी पढ़ें-लिखे, योग्य और ईमानदार हैं। उनकी दो पीढ़ी ने जालंधर वासियों की सेवा की है। मुझे पूरा यकीन है कि हमारे उम्मीदवार काफी समझदार है और वह ये चुनाव जरूर जीतेंगे।

author avatar
Editor Two
Advertisement