Connect with us

Punjab

पंजाब में धुंध को लेकर 7 दिन का अलर्ट:लुधियाना-जालंधर में विजिबिलिटी बेहद कम; लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े

Published

on

पंजाब और चंडीगढ़ में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते विजिबिलिटी बेहद कम रही। इससे लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। हालांकि, दिन होते-होते चंडीगढ़ और मोहाली समेत कई जगहों पर धूप खिल गई।

मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार, आज से हवाएं तेज और ठंडी होंगीं। इसका मुख्य कारण पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ी ताजा बर्फबारी है। बारिश नहीं होने की वजह से धुंध के साथ-साथ प्रदूषण बढ़ने के भी आसार बने हुए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिन तक इसी तरह से मौसम खुश्क रहने की संभावना है और सुबह व रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा।

सुबह धुंध से विजिबिलिटी कम हुई, देखें PHOTOS…

लुधियाना में आज भी काफी धुंध छाई है। इसके चलते पीएयू एरिया में विजिबिलिटी काफी कम है।

लुधियाना में आज भी काफी धुंध छाई है। इसके चलते पीएयू एरिया में विजिबिलिटी काफी कम है।

जालंधर में कोहरे के कारण रफ्तार थमी, रेंगकर चल रहे वाहन।

जालंधर में कोहरे के कारण रफ्तार थमी, रेंगकर चल रहे वाहन।

सोमवार को दिन के समय निकली धूप से मिली राहत सोमवार को सुबह ही कोहरे से काफी राहत मिली थी, जैसे ही सूर्य निकला तो मौसम साफ हो गया था। जिससे सर्दी से भी राहत रही। आज भी कुछ राहत मिलने की उम्मीद जरूर है। मगर यह दिन के समय कुछेक समय के लिए ही हो सकती है। सर्द तेज हवाओं की वजह से कोहरा छंटने की उम्मीद तो है मगर सर्दी से राहत बेहद है। ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं, जो धूप में भी जारी रहेगी।

सोमवार को जालंधर के PAP चौक पर ट्रक और पंजाब रोडवेज व प्राइवेट बस की टक्कर हो गई। पनबस पहले ट्रक से टकराई, फिर उसकी टक्कर प्राइवेट बस से हो गई। हादसे में पनबस के परखच्चे उड़ गए, बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की बस गिद्दड़बाहा-मलोट रोड पर थेहड़ी के नजदीक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। बस में यूनिवर्सिटी का स्टाफ और स्टूडेंट्स थे।

जालंधर में सोमवार को रोडवेज बस और प्राइवेट बस में टक्कर हो गई थी।

जालंधर में सोमवार को रोडवेज बस और प्राइवेट बस में टक्कर हो गई थी।

लुधियाना में सबसे कम तापमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को दिन का तापमान 24.1 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को पंजाब में सबसे कम तापमान लुधियाना में 7.2 डिग्री दर्ज किया गया।

फिरोजपुर में कोहरे से स्कूल बस की टेम्पो से टक्कर, छात्र की मौत

फिरोजपुर के कस्बा जीरा के पास कोहरे की वजह से एक स्कूल बस टेम्पो से टकरा गई। हादसे में दो छात्र घायल हो गए। इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement