Connect with us

Punjab

अबोहर में पेट्रोल पंप पर डकैती के 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की निशानदेही पर लूटे गए पैसे और मोबाइल

Published

on

Theft in Abohar Petrol Pump

अबोहर पुलिस ने 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की गर्दन पर पिस्तौल रख दी और 511 रुपये का पेट्रोल बाइक में डाल दिया। इसके बाद जेब से 2980 रुपये और 3 मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। आरोपियों के पास से एक बाइक, एक जैकेट, 3 मोबाइल फोन और 1150 रुपये की नकदी बरामद की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी अरुण मुंडन ने बताया कि राम चंद्र निवासी लोटू थाना धंदुरी तहसील अलसीसर जीना झुंझुनू राजस्थान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सीमार पेट्रोल पंप मौजगढ़ पर सेल्समैन के पद पर काम करता है।

3-4 जनवरी की रात करीब 1 बजे वह पंप पर ड्यूटी पर था, इसी दौरान प्लेजर मोटरसाइकिल पर 2 युवक मुंह बांधे हुए आए। एक युवक ने 511 रुपये का पेट्रोल डलवाया और उसके बाद जेब से 2980 रुपये की नकदी निकाल ली और तीन मोबाइल फोन लूटकर भाग गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. खुईयां सरवर व कल्लरखेड़ा टीम प्रभारी की टीम ने संयुक्त रूप से आरोपी सरावा निवासी गरनिशान सिंह व गुरसिमरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। लूट में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, जैकेट, तीन मोबाइल फोन और 1150 रुपये नकद बरामद किये गये।

author avatar
Editor One
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement