Punjab
2 गाड़ियों की भयानक टक्कर में हुई 5 वर्षीय बच्ची की मौ’त, गुरुद्वारा श्री बेर साहिब माथा टेकने जा रहा था परिवार।
कपूरथला : सुल्तानपुर लोधी में दर्दनाक सड़क हादसा होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली खबर के अनुसार ये हादसा गांव झल लेईवाला के नजदीक इनोवा और स्विफ्ट कार में टक्कर के कारण हुआ। इर दौरान 5 लोग गंभीर घायल व 5 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
स्विफ्ट कार (PB-09 AB-4409) चालक कमलदीप सिंह निवासी कमलदीप सिंह निवासी डडविंड अपने परिवार के साथ गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेकने जा रहा था। इस दौरान उसके साथ उसकी पत्नी प्रभजोत (23), गुरनूर सिंह (उम्र 6 माह) व बेटी अगमजोत कौर (उम्र 5) पुत्री पवनदीप सिंह थे। इसमें अगमजोत की मौत हो गई। वहीं दूसरी और इनोवा गाड़ी (PB-13-AF-2883)को रवि पुत्र बलदेव राज निवासी सुल्तानपुर लोधी चला रहा था। इस दौरान उसके साथ सुमन पत्नी मंगा थी। बताया जा रहा है सुमन अपने पति से कपूरथला जेल से मिलकर आ रही थी। इन दोनों कारों का आमने सामने गंभीर टक्कर हो गई।
घायलों को तुरन्त कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें जालंधर में रैफर कर दिया। मृतक बच्ची की मौत पर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।