Connect with us

Punjab

Ludhiana में होगा 1400 ब्लॉक अध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह, सी.एम. मान करेंगे शिरकत

Published

on

Aam Admi Party

Ludhiana : आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले दिनों राज्य के सभी 117 विधानसभा हलकों में लगाए गए करीब 1400 ब्लॉक अध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को फिरोजपुर रोड से सुधार गांव की ओर जाते एक पैलेस में होगा।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक ब्लॉक अध्यक्षों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलवाने आम आदमी पार्टी के नेशनल जनरल सैक्रेटरी एवम सांसद डा. संदीप पाठक, मुख्यमंत्री भगवंत मान विशेष रूप पहुंच रहे हैं। सुबह करीब 11 बजे शुरू होने वाले इस समारोह की तैयारियों को लेकर पार्टी लीडरशिप पिछले दो दिन से तैयारियों में जुटी हुई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इसी दिन हाल ही में लगाए गए लोकसभा हल्का इंचार्ज, स्टेट पदाधिकारियों व जिला प्रधानों को भी शपथ दिलाए जाने की भी योजना है। पार्टी की और से ब्लॉक प्रधानों को मजबूत करते हुए उनको बकायदा पहचान पत्र के साथ किट भी दी जाएगी ताकि ब्लॉक प्रधान अपनी कार्यशैली समेत हल्के की सीधी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को कर सकें। बताया गया है कि इस समारोह के बाद डा. पाठक पार्टी की सीनियर लीडरशिप, नगर निगम चुनावों के लिए बनाई गई कमेटियों और विधायकों के साथ भी गुरु नानक देव भवन में मीटिंग भी करेंगे। फिलहाल डा. पाठक और मुख्यमंत्री मान की लुधियाना विजिट को आने वाले नगर निगम और लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।

Advertisement