Punjab
सेहत विभाग की बड़ी कार्रवाई, फैक्टरी पर छापेमारी कर किए सैंपल जब्त
मोगा : दीपावली के पर्व को लेकर पंजाब के मोगा शहर के बेदी नगर में चल रही श्री लक्ष्मी पतीसा भंडार फैक्टरी पर मंगलवार सुबह फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा पतीसा, बर्फी और मिल्क केक के चार सैंपल लेने के साथ ही 1647 किलो मिठाई को सीज किया है।
सिविल सर्जन डा. राजेश अत्री ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि मोगा के बेदी नगर में लक्ष्मी पतीसा भंडार चल रहा है। जहां पर जोधपुर और अबोहर से मिल्क केक मंगवाकर शहर में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। इसी को देखते हुए उन्होंने तुरंत फूड सेफ्टी विभाग की टीम के साथ फैक्टरी पर छापामारी की। इस दौरान मिल्क के साथ बर्फी, पतीसा, खोया के चार सैंपल लेने के अलावा 1647 किलो कुल मिठाई को सीज किया है। वही सभी चारों सैंपल को जांच के लिए विभाग की लैब में भेजा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट मंगवाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सिविल सर्जन ने समूह जिला मोगा निवासियों से अपील की कि वह त्यौहारों के सीजन दौरान मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थ खरीदने समय गुणवत्ता की ओर जरूर ध्यान दें। अगर उनको कोई मिलावट बारे शक पड़ता है तो तुरंत फूड सेफ्टी टीम व सीधा सेहत टीम के ध्यान में लाए। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वह अपने मुनाफे के लिए आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ न करें।