Punjab
सड़क-पुलों का काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदारों पर बड़ी कार्रवाई, 626 लाख का लगाया जुर्माना
पंजाब डेस्कः लोक निर्माण विभाग ने सड़कों और पुलों का काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदारों पर 626 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा काम अधूरा छोड़ने के कारण सरकार को लाखों रुपए का अधिक भुगतान करना पड़ा है, जो जुर्माना राशि से कहीं अधिक है। यह कार्य 2018 से किया जा रहा है।
विधानसभा में विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टीओ. ने कहा कि वर्ष 2018 से अब तक सड़कों एवं पुलों के निर्माण हेतु विभिन्न कार्य ठेके पर आबंटित किए गए थे, जिनमें से 9 ठेकेदारों द्वारा 13 कार्य अधूरे छोड़ दिए गए हैं। अब तक कुल 10 कार्य एग्रीमेंट की शर्तों के आधार पर 8 ठेकेदारों को पुनः आबंटित किए गए हैं तथा तीन कार्यों के लिए टैंडर आबंटित करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि नियमों के उल्लंघन की धाराओं के तहत ठेकेदारों द्वारा बीच में छोड़े गए 13 कार्यों के उनसे 626.80 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं।