Connect with us

Punjab

लुधियाना में गैंगस्टरों के एन्काऊंटर की तस्वीरें आई सामने, देखें मौके के हालात

Published

on

लुधियाना  : लुधियाना में आज पुलिस व गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों का पीछा कर उन्हें घेर डाला और कुछ ही समय के बीच दोनों गैंगस्टर्स को ढेर कर दिया गया। मरने वाले गैंगस्टर्स की पहचान शुभम गोपी तथा संजीव संजू के तौर पर हुई है। इस फायरिंग के दौरान सी.आई.ए.-1 में तैनात ए.एस.आई. सुखदीप सिंह के भी गोली लगी है, जिन्हें डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल आज शाम शहर के इलाका टिब्बा दोराहा में पुलिस और गैंगस्टर्स आमने-सामने हो गए, जिस दौरान पुलिस ने कारोबारी संभव जैन केस से जुड़े 2 गैंगस्टर्स को मौके पर ही ढेर कर दिया। मुठभेड़ दौरान दोनों तरफ से काफी समय तक क्रास फायरिंग होती रही। इस केस से जुड़े  5 गैंगस्टर्स जतिन, परमजीत, आदित्य, मंतोष और मंदीप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं, जबकि 2 का आज एन्काऊंटर कर दिया गया। 

वहीं मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि कुछ दिन पहले उक्त गैंगस्टरों ने कारोबारी संभव जैन को किडनैप किया था तथा उनसे फिरौती भी मांगी गई थी,  जिसके बाद विभिन्न थानों की पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी। वहीं आज शाम 6 बजे के करीब दोराहा के करीब उनकी पुलिस टीम व उक्त दोनों गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें कि दोनों को मार गिराया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आज हुई मुठभेड़ दौरान उनका एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है जिसे अस्पताल दाखिल करवाया गया है। आरोपियों के पास से आटोमैटिक हथियार, जिनमें पिस्टल शामिल हैं, बरामद किए गए हैं, जिनकी गहनता से जांच होगी। मामले में वांछित 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि आज 2 का एन्काऊंटर कर दिया गया। वहीं एन्काऊंटर दौरान घायल हुए ए.एस.आई. का हाल जानने के लिए पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल अस्पताल भी पहुंचे तथा घायल ए.एस.आई. का हालचाल पूछा।  

बता दें कि लुधियाना में कारोबारी संभव जैन व उनकी कार को पिछले दिनों लूट लिया गया था। कुछ दिन पहले संभव जैन को धमकी भी मिली थी। आरोपियों में कारोबारी का ड्राइवर भी शामिल था, जिसे करीब 4 महीने पहले काम से निकाला गया था। कारोबारी से लूटी गई कार उत्तराखंड में बरामद कर ली गई थी। जिन गैंगस्टर्स ने कारोबारी को किडनैप किया था, उनमें संजीव कुमार उर्फ संजू रहमान, शुभम उर्फ गोपी, जतिन उर्फ नेपाली, परमजीत, मंतोष कुमार, आदित्य शर्मा उर्फ बोहमिया व मंदीप कुमार के नाम शामिल थे। उक्त गैंगस्टर्स के खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 364ए, 379 बी2, 148, 148 आई.पी.सी. व 25, 54, 59 के तहत 18-11-23 को एफ.आई.आर. नं. 140 दर्ज की गई थी और पुलिस टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में थी। 

author avatar
Editor One
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement