Punjab
मोगा के बाद अब इस जिले में NIA की Raid से मचा हड़कंप
गुरदासपुर: पंजाब के जिला मोगा के बाद अब एन.आई.ए. जांच ऐजैंसी ने जिला गुरदासपुर के गांव बुल्लेवाल में एक घर में छापा मारा । सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय ऐजेंसी की टीम द्वारा गांव बुल्लेवाल निवासी कृपाल सिंह के घर में आकर जांच की जा रही है। मामला डिब्रुगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह के साथ जोड़ा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार कृपाल सिंह का बेटा अमेरिका में रहता है तथा वह अमृतपाल सिंह संबंधी समाचारों का फेसबुक पर पेज चलाता है। कहा जा रहा है कि एन.आई.ए.टीम ने इस मामले संबंधी यह छापामारी कर जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार कृपाल सिंह का बहुत पहले खालिस्तान मूवमेंटस से भी संबंध होने का शक किया जा रहा है। इस रेड संबंधी एन.आई.ए.की टीम द्वारा मीडिया को पास नही आने दिया गया तथा न ही कोई जानकारी दी गई। बस इतना ही कहा जा रहा है कि मामला विदेशों में बैठे भारत विरोधी लोगों से संबंधित है।