Punjab
बठिंडा की बीर तालाब कॉलोनी में पुलिस की रेड, 150 जवानों की चेकिंग, 40 लोग हिरासत में
बठिंडा। बठिंडा की बीर तालाब बस्ती में पुलिस ने विशेष छापेमारी की. इस बीच 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने कॉलोनी को घेर लिया और चेकिंग की. इस बीच करीब 40 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच का नेतृत्व एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने किया।
जानकारी के मुताबिक, यह ऑपरेशन सुबह 6 बजे शुरू हुआ. सुबह 9:30 बजे पुलिस ने ऑपरेशन खत्म कर दिया. चेकिंग के दौरान सीआईए के अलावा बठिंडा शहर और देहाती की टीमें भी मौजूद रहीं।
एसपी नरिंदर सिंह ने कहा कि लोगों का फीडबैक है कि इस तरह की पुलिस चेकिंग से नशा तस्करी पर फर्क पड़ता है। बरामदगी के साथ नशे की रोकथाम पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के अलावा शहर में स्थाई नाकाबंदी भी की गई है.
Continue Reading