Punjab
फगवाड़ा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कार के छप्पड़ में गिरने से कई घायल
फगवाड़ा : फगवाड़ा में एक गाड़ी सवार परिवार के साथ भीषण हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फगवाड़ा के नजदीक बंगा जी.टी. रोड पर एक क्रूज गाड़ी अनियंत्रित हो गई तथा छप्पड़ में जा गिरी। जिससे कि कार सवार कई लोग घायल हुए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा बड़ी मुश्किल से लोगों को छप्पड़ से बाहर निकाला गया है।
घटना बारे जानकारी देते थाना प्रभारी राधा कृष्ण का कहना है कि बंगा जी.टी. रोड पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर छप्पड़ में जा गिरी, जिसमें की लगभग 4-5 लोग सवार थे। बताया गया है कि चालक इंद्रजीत की अचानक तबीयत बिगड़ने से उक्त हादसा हुआ है, जिस कारण कि गाड़ी छप्पड़ में जा गिरी। इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल दाखिल करवाया गया है, जहां पर इंद्रजीत और मासी सीरियस बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे में कई बच्चों को भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है।