Punjab
पंजाब पुलिस की नशा तस्करों के साथ मुठभेड़, चली गोलियां, 2 गिरफ्तार
अमृतसर : अमृतसर में पंजाब पुलिस की नशा तस्करों के साथ मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर के थाना खलचियां के अधीन आने वाले जीटी रोड स्थित चंदी पैलेस के नजदीक पुलिस और नशा तस्करों के मुठभेड़ हो गई तथा दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। इस दौरान पुलिस ने 2 नशा तस्करों को काबू करने में सफलता भी हासिल की है तथा गाड़ी की तलाशी लेने पर वहां से 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। काबू किए गए तस्करों की पहचान सुखचिंदर सिंह निवासी समाना कलां थाना मोरिंडा रूपनगर और आकाशदीप सिंह निवासी ईउद मोरिंडा रूप नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल दोनों तस्करों को काबू कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंधी जानकारी देते एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान उनकी गाड़ी जीटी रोड स्थित चंदी पैलेस खलचियां के पास पहुंची तो वहां पर एक एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे सड़क हालत में खड़ी थी, जिसमें दो युवक बैठे हुए थे। इस दौरान पुलिस पार्टी देखकर तस्करों ने भागने की कोशिश की तथा इस दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी।