Punjab
नहीं बाज आ रहा Pakistan! फिर ड्रोन से भेजी करोड़ों की हेरोइन, हथियार भी किए जब्त
पंजाब डेस्क: पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा। गत दिवस तरनतारन में भारत-पाक सरहद की कंटीली तार के नजदीक से बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस ने सांझे तौर पर तलाशी अभियान चलाते हुए 5.771 किलो हैरोइन व 4 कारतूस 30 एम.एम. बरामद किए हैं।
हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 29 करोड़ रुपए बताई जा रही है। डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि 25 अक्तूबर को सैक्टर खेमकरण में बी.ओ.पी. हरभजन के नजदीक पाकिस्तानी ड्रोन की दस्तक हुई थी। तब पुलिस ने थाना खेमकरण में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। सोमवार सुबह थाना खेमकरण की पुलिस व बी.एस.एफ. 101 बटालियन के जवानों ने तलाशी अभियान में हैरोइन, 4 कारतूस बरामद किए गए। यह बरामदगी लखवीर सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी कलस के खेतों से हुई।
Continue Reading