Punjab
दिवाली की शॉपिंग करने गए पति-पत्नी के साथ बड़ी घटना, फैली दहशत
लुधियाना: मॉल रोड पर दिन-दिहाड़े इनोवा कार से लाख रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। मिली खबर के अनुसार चोरों ने कार का शीशा तोड़कर महिला का पर्स चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि महिला के पर्स में सवा 2 लाख कैश व 45 हजार रुपए के गहने थे।
इस संबंधी जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता मनोज जयरथ निवासी पक्खोवाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी कंचन के साथ एक शोरूम में खरीददारी करने गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी इनोवा कार माल रोड पर रेड क्रॉस भवन के पास खड़ी कर दी। इस दौरान व गहने व नकदी वाली पर्स कार की सीट के नीचे रख गए थे। करीब 20-25 मिनट बाद जब वे शॉपिंग करके लौटे तो कार का साइड का शीशा टूटा हुआ था। जब उन्होंने सीट के नीचे पर्स देखा तो वह गायब था। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।