Connect with us

Punjab

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने महिला को कुचला, दवा लेकर घर जा रही थी

Published

on

लुधियाना  : चंडीगढ़ रोड पर पंजाब रोडवेज की बस ने महिला को कुचल दिया। पिछले पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया। वह अपने किराएदार के साथ बाइक पर सवार होकर दवा लेकर घर की ओर जा रही थी। बेटी की तबीयत खराब होने के कारण महिला दवा लेने के लिए सिविल अस्पताल गई थी। लौटते समय यह हादसा हो गया। महिला की पहचान धर्मशीला पत्नी पवन कुमार निवासी न्यू ग्रीन सिटी भामियां रोड के रूप में हुई है। हादसा वीर पैलेस के पास हुआ। वहीं, बस ड्राइवर की पहचान रणधीर सिंह (50) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव रईएवाल तहसील अमलोह जिला फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई है। बस डबवाली बठिंडा से चंडीगढ़ जा रही थी।

पवन कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल से दवा लेकर वह धर्मशीला को छोड़ने जा रहा था। अचानक से पैट्रोल पंप के नजदीक उसे फैक्टरी से फोन आ गया। फोन सुनने के लिए उसने हैडफोन कान में लगाया। बातचीत करते हुए वह बाइक चला रहा था। इतने में पीछे से सरकारी बस का ड्राइवर लापरवाही से बस चलाता हुआ आया और उन्हें टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने तुरंत जमालपुर की पुलिस को सूचित किया।  

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement