Punjab
जालंधर में बड़ी वारदात, डेरे पर आए युवकों ने किसान पर बरसाईं गोलियां
बिलगा : जालंधर में पड़ते इलाका बिलगा में गोली चलने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्थानीय मोहल्ला पत्ती भट्टी बिलगा से शामपुर रोड पर स्थित एक किसान के डेरे पर आए दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक किसान पर गोलियां चला दी हैं। दोनों युवकों ने आते ही पहले किसान से बातचीत की और फिर अचानक से हमला कर दिया। हमलावरों ने किसान लखजीत सिंह पर गोलियां बरसाई हैं। किसान के हाथ में 3-4 गोलियां लगने से गंभीर रूप में जख्मी हुए लखजीत सिंह को जालंधर अस्पाल में दाखिल करवाया गया है। एस.एच.ओ. महिंद्रपाल सिंह ने बताया कि मौके से गोलियों के खोल बरामद कर लिए गए हैं तथा आरोपियों को लेकर पुलिस जानकारी जुटा रही है।
Continue Reading