Punjab
जालंधर का मशहूर ज्वैलर गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
जालंधर : शहर में एक मशहूर ज्वैलर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि थाना नं. 4 की पुलिस ने न्यू गणपति ज्वैलर्स के मालिक मालिक सौरव खन्ना उर्फ जुगनू को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त ज्वैलर्स पर एक युवक पर हमला करवाने व मारपीट के आरोप लगे हैं, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए ज्यूलर सौरव खन्ना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 5 अन्य को नामजद किया गया है। दरअसल सौरव खन्ना द्वारा द्वारा पैसे के लेन देन को लेकर बस्ती बावा खेल के एक युवक पर हमला करवाया गया तथा उससे मारपीट की गई। जिसके बाद शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर उक्त ज्वैलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ के द्वारा किसी से 8 लाख रुपए लेने के बदले युवकों को भेज मारपीट करने का आरोप लगा है। हालांकि सौरभ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है।
Continue Reading