Connect with us

Punjab

आपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश, शहर में कमांड एंड कंट्रोल प्रोजैक्ट होगा शुरू

Published

on

will start command and control centre in city

जालंधर : शहर में लूटपाट, झपटमारी तथा मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के प्रयास लगातार जारी है, जिसके तहत प्रशासन दिसंबर महीने में कमांड एंड कंट्रोल प्रोजैक्ट शुरू करने जा रहा है। इसके तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में 916 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जा चुके हैं, जो विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों को पकड़ने में मदद करेंगे।

इसी तरह से शिवानी पार्क और बस अड्डे पर एमरजैंसी कॉल बाक्स लगाए गए हैं, जिसमें कोई भी लूट या अन्य किसी वारदात का शिकार व्यक्ति अपना बोलकर मैसेज दे सकता है जिसकी वीडियो सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंच जाया करेगी।

इसी तरह से बी.एम.सी. चौक, मैनब्रो चौक, लिबर्टी चौक, देशभगत यादगार, माडल टाऊन ट्रैफिक लाइट, माडल टाऊन के.एफ.सी., चौपाटी मार्कीट, पुड्डा ग्राऊंड, कमल पैलेस, रामामंडी सहित 25 प्वाइंटों पर पब्लिक एड्रैसिंग सिस्टम लगाए गए हैं। वैसे कंपनी को एग्रीमैंट के हिसाब से दिसम्बर 2022 तक यह काम पूरा करना था, लेकिन सड़कों की खुदाई को देरी से मंजूरी मिली। जिसकी वजह से अब यह काम 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement