मां को बेरहमी से पीटने वाले वकील बेटे, बहू और पोते के खिलाफ पंजाब सरकार ने दिए सख्त आदेश

चंडीगढ़: रोपड़ के वकील अंकुर वर्मा, उसकी पत्नी और बेटे द्वारा लैक्चरार मां से मारपीट की घटना अति निंदनीय है। यह बात पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने कही। 

मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग के डायरैक्टर को आदेश दिए कि वह इस मामले की जांच करके रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करें। साथ ही डिप्टी कमिश्नर रोपड़ को निर्देश दिए कि अंडर सैक्शन 327, 342, 344, 355 आई.पी.सी. और सैक्शन 6 मैंटेनैंस ऑफ पेरैंट्स एंड वैल्फेयर ऑफ सीनियर सिटीजन एक्ट के अधीन मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मारपीट करने वाले वकील अंकुर वर्मा के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि रोपड़ में वकील बेटे द्वारा लैक्चरार मां से मारपीट की जानकारी उनको सखी वन स्टॉप सैंटर से मिली थी। सखी वन स्टॉप सैंटरों में औरतों की सुरक्षा के लिए मुफ्त सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। डा. बलजीत कौर ने कहा कि वह रोपड़ में घटी इस घटना के रोष के तौर पर शहर में एक जागरूकता मार्च निकालेंगी, जिससे लोगों को बुजुर्गों के प्रति सही नजरिया अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more