लुधियाना : नगर निगम चुनाव से पहले नई वार्डबंदी नोटीफिकेशन जारी होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इसी बीच नई वार्डबंदी का ड्राफ़्ट विपक्षी पार्टियों के पास पहुंच गया है, जिसमें वार्डों की बाउंड्री की लिस्ट शामिल है। जिस पर चारों जोनों के ए टी पी के अलावा नगर निगम कमिश्नर के साइन किए हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा यह लिस्ट फाइनल करके कुछ दिनों पहले लोकल बॉडी विभाग को भेजी गई है, जिसमें पहले जारी ड्राफ़्ट नोटीफिकेशन के मुकाबले बाउंड्री में बदलाव किया गया है। हालांकि इस संबंधी फाइनल नोटीफिकेशन जारी होना बाकी है,जिससे पहले ही यह लिस्ट लीक हो गई है, जो लिस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।