‘ड्रग्स-मुक्त’ पंजाब: Ludhiana में कल निकाली जाएगी देश की सबसे बड़ी ‘साइकिल रैली’

पंजाब डेस्क : लुधियाना के गांव सराभा से कल 16 नवंबर को एक मेगा साइकिल रैली निकलने जा रही है। मिली खबर के अनुसार ये रैली 16 नवंबर को शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस के अवसर सुबह 7 बजे निकाली जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से गांव सराभा में देश की सबसे बड़ी साइकिल रैली निकाली जा रही है। इस रैली अब तक 2000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है और इसमें सभी लोगों को जुड़ने के लिए कहा गया। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और डी.जी.पी. गौरव यादव दोनों भाग लेने जा रहे हैं। रैली का मकसद ‘ड्रग्स मुक्त’ पंजाब बनाना है। 

युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए ‘नशा विरोधी साइकिल रैली’ का आयोजन किया गया है। मिली जानकारी के रैली कल सुबह 7 बजे पीएयू कैंपस से शुरू होगी और शहर में लगभग 13 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उसी स्थान पर समाप्त होगी। सीपी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि शहीदों से जुड़े विभिन्न स्थानों की मिट्टी पीएयू परिसर में लाई जाएगी, जिसमें शहीद करतार सिंह सराभा के गांव, शहीद भगत सिंह के पैतृक स्थान खटकर कलां, हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक, शहीद उधम सिंह और शहीद सुखदेव के मूल स्थानों की मिट्टी शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more