चोरों ने दुकान पर मचाई लूट, नकदी व हजारों रुपए का माल उड़ाया

बहरामपुर: दीनानगर जिले के बहरामपुर कस्बे में लगातार हो रही चोरियों के कारण इलाके के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। जिसका उदाहरण बीती रात की चोरी से लिया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर दीवार तोड़कर एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में घुस गए। जहां से चोरों ने दुकान से 8 हजार रुपए की नकदी व 60 हजार रुपए के करीब कपड़े चोरी कर लिए।

इस मौके पर बातचीत करते हुए दुकान के मालिक जगीर सिंह ने बताया कि हम लोग रोजाना की तरह रात 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। जब अगली सुबह वे दुकान में आए तो उन्हें पता चला कि चोरों ने दीवार तोड़कर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस संबंध में जब थाना बहरामपुर के प्रमुख हरमिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more