गर्वनर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी पंजाब सरकार

पंजाब : आज पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन ही जबरदस्त हंगामा हुआ। इस दौरान पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल के खिलाफ पंजाब सरकार 30 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल आपत्तियों के मद्देनजर सदन की कार्यवाही की वैधता तय करने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। सी.एम. मान ने कहा कि राज्यपाल धमकी देकर कह रहे हैं कि ये सत्र असंवैधानिक है और इसकी शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे। यही नहीं पंजाब राज्यपाल 356 की धारी की धमकी भी दे चुके हैं।

सी.एम. मान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद ही सदन में तीनों मनी बिलों को पेश किया जाएगा। आपको बता दें विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले ही पंजाब राज्यपाल ने तीन मनी बिल को सदन में पेश करने की अनुमति देने से इनकार किया था। नवंबर के पहले सप्ताह में एक बार फिर विधानसभा की बैठक होगी। इसके बाद दो दिवसीय सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more