Connect with us

Haryana

Haryana: MLA राव बहादुर सिंह ने छोड़ी Congress, इस पार्टी में हुए शामिल

Published

on

rao bahadur lefts congress

Politics News: एक के बाद एक सभी कांग्रेस के साथ छोड़ते चले जा रहे है | अब हरियाणा के नांगल- चौधरी से पूर्व MLA राव बहादुर सिंह ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है | पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में उन्होंने चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी (JJP) ज्वाइन कर ली है। जननायक जनता पार्टी उन्हें भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रहे है।

नई पार्टी में शामिल होने से पहले राव बहादुर सिंह ने कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा भेज दिया था, जिसे बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था की वह JJP में शामिल होंगे | उसके कुछ घंटे बाद ही जजपा के चंडीगढ़ स्थित ऑफिस में उन्होंने जजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी।

बतादें की लोकसभा चुनाव को लेकर जजपा इन दिनों सभी 10 लोकसभा सीटों पर मंथन कर रही है। अब तक JJP ने 7 लोकसभाओं पर चुनाव लड़ने बारे रणनीति बनाई है। हाल ही में दिल्ली में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के पार्टी पदाधिकारियों के साथ जजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा की थी, जिसमें तय किया गया था कि नांगल चौधरी से पूर्व कांग्रेसी विधायक इस सीट से अच्छे उम्मीदवार होंगे। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने भिवानी-महेंद्रगढ़ के जेजेपी पदाधिकारियों के सुझाव लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।

अब जल्द ही वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला सिरसा जिले में सिरसा और हिसार लोकसभा के पदाधिकारियों की राय जान चुके हैं | राव बहादुर महेंद्रगढ़ की नांगल चौधरी विधानसभा सीट से 2009 में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने इनेलो के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीता था। इसके अलावा वो शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं और यदुवंशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन हैं।

इस मौके पर जजपा में शामिल हुए राव बहादुर सिंह ने कहा इस परिवार से 1996से बराबर 2014 तक काम किया है। जिस तरह से चौधरी देवी लाल जी और आज अजय चौटाला ने मेरा कद बढ़ाने का काम किया है। पार्टी ने 2009 में मुझे अपनी सिंबल देकर नांगल चौधरी से टिकट दी थी और मुझे भारी वोट से जीतने का काम किया था। 2014 में मैंने लोकसभा का चुनाव अपना चुनाव समझकर लड़ा।

Advertisement