Connect with us

Politics

Raghav Chadha : सियासी माहौल से गायब हैं राघव चड्ढा, क्या है असली वजह? जाखड़ ने ‘आप’ नेता की अनुपस्थिति पर किया कटाक्ष

Published

on

Chandigarh: पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा इन दिनों आंख के ऑपरेशन के लिए लंदन गए हुए हैं। ऐसे वक्त में जब लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है, चड्ढा की गैरमौजूदगी पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इसे हवा दे दी है.


जाखड़ ने एक्स पर पोस्ट किया
जाखड़ ने एक्स पर लिखा कि राजनीतिक रूप से गरमाए इस माहौल में राघव चड्ढा की गैरमौजूदगी के कई कारण बताए जा रहे हैं. इस पर केजरीवाल और भगवंत मान की चुप्पी ने ऐसी चर्चाओं को और बल दे दिया है. ऐसे में खबर सामने आई है कि वह आंख के ऑपरेशन के लिए लंदन गए हैं. यदि हां, तो वे जल्द ही ठीक हो जायेंगे. अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएँ.

चड्ढा लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं
जानकारी के मुताबिक, राघव चड्ढा को ब्रिटेन के एक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ की देखरेख में यह सर्जरी कराने की सलाह दी गई है। आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा अपनी आंखों की ‘रेटिना डिटेचमेंट’ को रोकने के लिए विट्रोक्टोमी सर्जरी कराने के लिए यूके गए हैं। चड्ढा लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं, जिसके चलते कभी-कभी यह चर्चा होती रहती है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और राघव चड्ढा के बीच कोई राजनीतिक तालमेल नहीं है।

आपको बता दें कि राघव चड्ढा 2022 के विधानसभा चुनाव में काफी सक्रिय थे. आम आदमी पार्टी की जीत में उनका भी बड़ा योगदान था. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद चड्ढा ने दिल्ली से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और पंजाब से राज्यसभा सदस्य बन गये.

जाखड़ ने चड्ढा की गैरमौजूदगी पर तंज कसा
जानकारी के मुताबिक चड्ढा की शुरुआत में सरकारी दखल काफी था. धीरे-धीरे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रशासनिक कामकाज अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया है। जैसे-जैसे मुख्यमंत्री मजबूत होते गए, चड्ढा का हस्तक्षेप भी कम होने लगा। पिछले छह महीने से चड्ढा की गतिविधियां भी पंजाब में नगण्य हैं। जाखड़ ने लोकसभा चुनाव से पहले चड्ढा की अनुपस्थिति पर कटाक्ष किया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Uttar Pradesh3 hours ago

UP: ‘विकास का कोई विकल्प नहीं सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करते हैं विकास न कर पाने वाले लोग’ CM योगी।

Jammu & Kashmir3 hours ago

J & K में भारी बारिश का कहर: रामबन जिले में बादल फटने से 3 की मौ/त, 100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू।

Haryana4 hours ago

Haryana के उचाना में संत शिरोमणि धन्ना भगत जयंती पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम, CM नायब सैनी ने की किसान और संत समाज के लिए योजनाओं की घोषणा।

Punjab4 hours ago

Punjab सरकार की डेंगू-मलेरिया रोकथाम योजना: हर जिले में बनेगी समन्वय समिति, मेडिकल छात्र निभाएंगे मास्टर ट्रेनर की भूमिका, ऑनलाइन नशाखोरी पर भी होगी सख्ती।

Uttar Pradesh8 hours ago

UP: मुख्यमंत्री योगी आज कानपुर दौरे पर, मेट्रो में करेंगे सफर और प्रमुख परियोजनाओं का लेंगे जायजा।