National
दो बदमाशों ने महिला का मंगलसूत्र छीनकर हुए फरार, बड़ी बहादुरी से किया बदमाशों का सामना
राजिस्थान के जयपुर से लूट की खबर समाने आई है | जहां एक व्यक्ति ने रिटायर्ड महिला टीचर से मंगलसूत्र छीन कर भाग गया | दरअसल एक रिटायर्ड महिला टीचर अपनी दोहती के साथ गली के बाहर घूम रही थी की तभी अचानक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से महिला पर हमला कर दिया और उनका मंगलसूत्र छीनने लगा |
लेकिन महिला ने भी हिम्मत नहीं हारी और उन बदमाशों के साथ अकेले ही भीड़ गयी | उसके बाद बदमाश ने महिला को नीचे गिरा दिया और फिर घसीटने लगे | काफी देर महिला ने उन बदमाशों का समाना किया लेकिन वो बदमाश महिला का मंगलसूत्र चीन कर भागने में कामयाब रहे |
पुलिस ने बताया की सेक्टर-3 निवासी मीरा देवी पत्नी पूरणमल सोमवार को दोपहर 12:48 बजे गली में अपनी दोहिती को लेकर घूम रही थी. इस दौरान दो अज्ञात बदमाश बाइक पर आए. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. एक बदमाश ने मीरा देवी पर पीछे से हमला कर दिया और मंगलसूत्र छीनने कर भाग गए .ये मामला 25 दिसंबर चित्रकूट इलाके का है |
पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया की इस भिड़त में उनको गले और कोहने में चोट लगी है | इस वारदात से महिला टीचर काफी डर गई है | मंगलसूत्र करीब 60 हजार गोल्ड का था | फ़िलहाल पुलिस बदमाशों की तफ्तीश में लगी हई है |